HP Current Affairs

03-02-2020

केंद्रीय बजट में हिमाचल को विभिन्न करो से मिलने वाली हिस्सेदारी कितने प्रतिशत बढ़ाई गई है – 33 प्रतिशत

गत वर्ष हिमाचल प्रदेश सरकार को विभिन्न कर्म से केंद्र से कितनी हिस्सेदारी मिली थी –  4600 करोड़

वित्त वर्ष 2020-21 में विभिन्न करों से हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा कितने करोड रुपए दिए जाएंगे – 6200 करोड़

हिमाचल प्रदेश में सैनिक स्कूल कहां पर है – सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में चलाई जा रही हिम केयर योजना के अंतर्गत पंजीकृत करने की तिथि क्या निर्धारित की गई है –  30 मार्च 2020 तक

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह किस जिला में स्थित है –  कांगड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *