HP Current Affairs

03-02-2019

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के – अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा गारंटी एक्ट – 2011

ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित हुए ट्राइवल उत्सव में इस बार लोगों को लाहुल-स्पीति की संस्कृति देखने को मिली। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के 17 सदस्यीय दल ने यहां रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका दिल जीता। भुवनेश्वर में तीन दिनों तक चले इस उत्सव  में जनजातीय जिला के इस दल ने लाहुल की संस्कृति का जमकर व्याख्यान किया।

तंबाकू बैन वाले प्रदेश में मुंह का कैंसर नंबर वन पर आ गया है। कैंसर अस्पताल की बुलेटिन रिपोर्ट ने यह खुलासा हुआ है।  प्रदेश में  पुरुषों में ही लंग कैंसर का होना सबसे ज्यादा देखा जा रहा था, लेकिन बीते पांच वर्षों में हिमाचल में मुंह के कैंसर प्रभावितों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। गौर हो कि प्रदेश में हर वर्ष 2500 नए मरीज़ कैंसर के पहचाने जा रहे हैं। इनमें ज्यादातर लंग्स और मुंह के कैंसर के मरीज हैं।      Ref.03D.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *