प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली हाई पावर्ड कमेटी ने आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। श्री शुक्ला मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भी रह चुके हैं और वह 1983 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। Ref.03D
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की ताकत में और इजाफा हुआ, जब उसे चिनूक हेलिकाप्टर की पहली खेप आधिकारिक तौर पर सौंप दी गई। विशेषज्ञों की मानें तो चिनूक हेलिकाप्टर असॉल्ट रोल में भी काफी कारगर है। चिनूक हेलिकाप्टर को चंडीगढ़ में रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें सियाचिन और लद्दाख के लिए रवाना किया जा सके। अमरीका के फिलाडेल्फिया में स्थित बोइंग फैसेलिटी में भारतीय राजदूत हर्ष श्रींगला की मौजूदगी में आईएएफ को हेलिकाप्टर सौंपे गएI Ref.03D
चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात सेना के जवानों को अमरीका में बनी अत्याधुनिक रायफल्स दी जाएंगी। रक्षा मंत्रालय ने अमरीका से 73 हजार सिग सॉवर रायफल्स खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। Ref.03D
1875 करोड़ रुपये के आइसीआइसीआइ बैंक घोटाले में इस बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत और अन्य आरोपितों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। Ref.03J