विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए। वनडे क्रिकेट में ये सातवां मौका थाI जब विराट कोहली को सीरीज का बेस्ट प्लेयर चुना गया। विराट से पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट ये उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह, सौरव गांगुली, विव रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग और हाशिल अमला थे। अब विराट इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में सात बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता है। Ref.J03
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे एवं मझोले उद्यमों को आगे बढ़ाने के MSME लोन सुविधा लॉन्च की। इसके तहत, महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक के लोन को मजूरी मिल जाएगी। इसके अलावा लोन पर छोटे कारोबारियों को 2 फीसद की छूट मिलेगी। Ref.03J
चीन दक्षिणी ध्रुव में अपना पहला स्थायी हवाई अड्डा बनाएगा। इससे संसाधन समृद्ध अंटार्कटिक महाद्वीप में शोध कर रहे चीनी वैज्ञानिकों को रसद की तेजी से आपूर्ति और हवाई सुरक्षा प्रणाली में मदद मिलेगी। Ref.J01
श्रीलंका में लिट्टे के साथ क्रूर सैन्य टकराव के दौरान तमिल अल्पसंख्यकों समेत 11 युवकों के अपहरण और लापता होने के मामले में कथित रूप से शामिल रहने पर एक कोर्ट ने सेना प्रमुख एडमिरल रवि विजेगुनारत्ने को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। Ref.A03
तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले प्रमुख पाकिस्तानी धर्म गुरू मौलाना समीउल हक की रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। Ref.A03
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु और अमेरिका के महान वालीबॉल खिलाड़ी डेविड ली को पहली प्रो वालीबॉल लीग का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया हैl Ref.03A
अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्ने में दर्ज कर ली। 21 साल की सिमोन ने विश्व चैंपियनशिप में 13वीं बार गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली जिम्नास्ट बन गई है। Ref.A03