National & world Current Affairs

03-अक्टूबर-2018

सर्वोच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है – जस्टिस रंजन गोगोई (जस्टिस गोगोई का मुख्य न्यायाधीश के तौर पर करीब 14 महीने का कार्यकाल होगा, 17 नवंबर 2019 इस पद पर बने रहेंगे) Ref.03J07

रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज ने लेजर फिजिक्स के क्षेत्र में सराहनीय आविष्कार के लिए वर्ष 2018 का नोबेल पुरस्कार किसी दिया जाएगा – आर्थर अशकिन,गेर्राड मौरोउ और दोन्ना स्ट्रिकलैंड Ref.03J10

दिल्ली में एक विशेष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ आवाज से कितने नवाजा – संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने

संयुक्त राष्ट्र ने के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते करने और पीएम मोदी को 2022 तक प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह खत्म करने की शपथ के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है। Ref.A03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *