National & world Current Affairs

02-08-2019

ट्विटर पर एक नया पेज और हैशटैग ‘अमार गोर्बो ममता’ यानी (ममता मेरा गर्व) अभियान किस राजनीतिक दल द्वारा शुरू किया गया – तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल
भारत के किस पत्रकार को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा – रवीश कुमार
12 साल बाद एक बार फिर भारतीय पत्रकार को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड मिला है। बिनोवा भावे प्रथम भारतीय थे जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाl  Ref.A
हाल ही में किस ब्रिटिश-भारतीय महिला डॉक्टर ने मिस इंग्लैंड 2019 का खिताब जीता – भाषा मुखर्जी  Ref.A
अमेरिका और रूस ने शीतयुद्ध काल की एक मिसाइल संधि को रद्द कर दिया है। इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (INF) संधि पारंपरिक और परमाणु दोनों ही तरह की मध्यम दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को सीमित करती है। यह संधि 1987 में हुई थी।   Ref.A
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने थाईलैंड और न्यूजीलैंड के अपने समकक्षों से अलग-अलग मुलाकात की और हिंद-प्रशांत तथा नौवहन साझेदारी सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।   Ref.A
भारत की सोनम मलिक (65 किग्रा) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के सोफिया में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। सोनम का यह लगातार दूसरा गोल्ड पदक है।  Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *