HP Current Affairs

02-05-2020

कोरोना महामारी के दृष्टिगत लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य आयुर्वेदिक विभाग द्वारा  किस नाम से कषाय  (काढ़ा) तैयार किया गया है? –  मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा)

कोरोना वायरस के कारण हिमाचल से बाहर फंसे प्रदेशवासियों को प्रदेश में लाने के लिए किस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया? – प्रधान सचिव राजस्व एवं आपदा ओंकार शर्मा

कुमारहट्टी-सोलन बाईपास पर बने बाईपास से शिमला-चंडीगढ़ की दूरी को कम होगी। यह बाईपास किस एनएच पर निर्मित किया गया? – कालका-शिमला एनएच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *