National & world Current Affairs

02-05-2019

संसद, पठानकोट और पुलवामा जैसे हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गयाl Ref.J

टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदमों से वस्तु एवं सेवा कर संग्रह द्वारा इस साल अप्रैल में 1.13 लाख करोड़ जीएसटी संग्रह हुआ जो पिछले साल के मुकाबले 10 फ़ीसदी अधिक हैl Ref.J

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को आर्थिक सहायता प्रदान करने वालों को अब आयकर से छूट प्राप्त हो सकेगी। इस संदर्भ में भारत सरकार के मुख्य आयकर आयुक्त (छूट) प्रमोद कुमार गुप्ता ने आदेश जारी कर दिया है। Ref.A

अमेरिका के गोपनीय दस्तावेज को लीक कर दुनियाभर में सुर्खियों में आए विकीलीक्स के सह संस्थापक जूलियन असांजे को जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर 50 हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई। Ref.A

बालाकोट के आतंकवादी शिविरों पर भारतीय हवाई हमलों के जवाब में 27 फरवरी को की गई उसकी जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’ का नाम देना तय किया है।“पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से 27 फरवरी को दुश्मन की आक्रामकता पर दी गई प्रतिक्रिया को इतिहास में ‘ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट’ के नाम से याद किया जाएगा।”
Ref.A

70 वर्षों में महासभा में अध्यक्ष पद के लिए अब तक केवल चार महिलाएं ही चुनी गई हैं।

विजया लक्ष्मी पंडित 1953 में महासभा की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला रहींl नमारिया फर्नाडा एस्पिनोसा गार्सिस दूसरी महिला थीl

तीसरी तथा चौथी महिलाओं में शुमार लाइबेरिया की एंजी ब्रुक्स (1969) और बहरीन की हया राशिद अल खलीफा (2006) रही हैं। Ref.A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *