National & world Current Affairs

02-03-2020

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मौजूदगी में कितने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुए – तीन

  1. हाथ से चलने वाली 300 ट्राई साइकिल को 1.8 किलोमीटर चलाने का।
  2. हाथ से चलने वाले 626 ट्राई साइकिल को 1 घंटे में मुफ्त वितरित करने का रिकॉर्ड।
  3. 13 मिनट में 420 व्हील चेयर को तीन पंक्तियों में चलाकर तीसरा रिकॉर्ड बनाया।

वर्ष 2020 तक, भारत में कितनी भाषाओं को ‘शास्त्रीय भाषा’ (Classical Language) का दर्जा दिया जा चुका है –  6

हाल ही में जापान के सम्राट अल सुल्तान अब्दुल्ला रैयतुददीन ने किसे मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है –  मुहिददीन यासीन

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा किसे खुफिया प्रमुख नियुक्त किया – जॉन रैटक्लिप

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है – 28 फरवरी (28 फरवरी, 1928 को भौतिक विज्ञानी सी.वी. रमन द्वारा ‘रमन प्रभाव’ की खोज के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है)

भौतिक विज्ञानी सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था – वर्ष 1930

28 फरवरी 2020 को मनाए गए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम क्या था – विज्ञान में महिलाएँ

इंडियन पोस्टल बैंक की शुरुआत कब की गई थी – 1 सितंबर, 2018 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *