इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) की बैठक का आयोजन कहां पर हुआ – अबू धाबी (भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस में भाग लिया)
इस्लामिक सहयोग संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी – 1969
इस्लामिक सहयोग संगठन में कितने सदस्य देश है – 57
(जिसमें से 40 मुस्लिम बहुल देश हैl यूए के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा संगठन है पाकिस्तान इसके संस्थापक सदस्य में शामिल है)
इस्लामिक सहयोग संगठन का मुख्यालय कहां पर है – जेद्दा, सऊदी अरब
किस देश की संसदीय समिति की रिपोर्ट में फेसबुक को डिजिटल गैंगस्टर कहा गया है- ब्रिटेन
अमेरिका के विदेश मंत्री – माइक पोम्पियो