National & world Current Affairs

02-02-2020

हाल ही में भारतीय संसद का बजट सत्र किस के अभिभाषण से शुरू हुआ –  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

पर्यावरण का नोबेल कहे जाने वाला टायलर पुरस्कार किसे दिया गया – सुप्रसिद्ध भारतीय पर्यावरण अर्थशास्त्री पवन सुखदेव

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक का आयोजन राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत कर सकता है – अनुच्छेद 108

ब्रिटेन द्वारा कब यूरोपियन यूनियन से अलग हो गया – 31 जनवरी 2020

ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से कब जुड़ा था – वर्ष 1973

ब्रिटेन में यूरोपियन यूनियन से अलग होने के लिए ब्रेक्जिट पर जनमत संग्रह किस पर करवाया गया था – वर्ष 2016 

आर्थिक सर्वेक्षण2018-19 में भारत की विकास दर क्या दर्शाई गई है – 6.1%  ( वित्त वर्ष 2018 19 की विकास दर को 6.8% से घटाकर 6.1% कर दिया गया)

आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा तैयार या जाता है – राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय

वर्ष 2020-21 का बजट संसद में किसके द्वारा पेश किया गया – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

हाल ही में भारत द्वारा बिलिंगटन में खेले गए चौथे T20 मैच में किस देश को दूसरी बार सुपर ओवर में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 40 की बढ़त बना ली –  न्यूजीलैंड

हाल ही में देश की दूसरी सरस्वती पुरस्कार प्राप्त किस लेखिका का निधन हो गया – डॉक्टर दिलीप कौर टीवाणा

आईबीएम के नए सीईओ किसे चुना गया – अरविंद कृष्णा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *