1 फरवरी 2019 को अंतरिम बजट किसके द्वारा पेश किया गया – कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल Ref.01J
स्वस्थ इंडिया बनाने का लक्ष्य कब तक निर्धारित किया गया है – वर्ष 2030 तक Ref.02J
देश का 22 वां एम्स कहां पर खुलेगा – हरियाणा Ref.02J
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज 200 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईl पुरुष क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी 200 मैच खेलने का आंकड़ा पार कर लिया हैl Ref.02J
ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी मिनास गेराइस प्रांत में बांध टूटने से मरने वालों की संख्या 115 हो गयी हैI
वायु सेना का एक प्रशिक्षु मिराज 2000 विमान बंगलूर के हिंदोस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।