केंद्रीय कैबिनेट ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत और दक्षिण कोरिया के बीच समझौते (एमओयू) को मंजूरी दे दी है।  Ref.02A
सुप्रीम कोर्ट को चार नए जज मिल गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  सुप्रीम कोर्ट में जजों को नियुक्त करने संबंधी कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगा दीlइन चार जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी। वर्तमान नियम के तहत सुप्रीम कोर्ट में अधिकतम 31 जज हो सकते हैं। Ref.A02
चीन के बाद भारत ईरान के लिए दूसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है, लेकिन अब भारत ने ईरान से अपनी खरीद में करीब 7 मिलियन टन की कटौती करने का प्रस्ताव अमेरिका के सामने रखा है।  Ref.A02
चीन ने एक करियर रॉकेट की सफल सीधी लैंडिंग का सफल परीक्षण किया है। अब ऐसा रॉकेट बनाने में आसानी होगी जिसे अंतरिक्ष यात्रा में एक बार प्रयुक्त होने के बाद भी दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा। चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन के बीजिंग एयरोस्पेस इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेटिक कंट्रोल ने एक करियर रॉकेट को जमीन पर उर्ध्वाधार स्थिति (वर्टिकली) में उतारने में सफलता हासिल कर ली है। Ref.A02
भारत की अनुभवी महिला मुक्केबाज मैरीकॉम को वूमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के 10वें संस्करण का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।  Ref.31A
नई शिक्षा नीति में लगेगा और वक्त, कस्तूरीरंगन कमेटी को मिला एक और विस्तारl यह चौथा विस्तार है। नई शिक्षा नीति को लेकर सरकार ने इस कमेटी का गठन जून 2017 में किया था। Ref.J02
देश के अग्रणी तकनीकी संस्थान आइआइटी मद्रास (चेन्नई) ने देश का पहला माइक्रो प्रोसेसर बनाया है। इसका नाम शक्ति रखा गया है।  Ref.J02
चीन और पाकिस्तान के बीच शुरू होने वाली बस सर्विस को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जताया है। चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर के बीच शुरू होने वाली है। Ref.J02
प्रशांत महासागर में चीन का प्रभाव रोकने में पापुआ न्यू गिनी की मदद करेगा – ऑस्ट्रेलिया (
चीन की बढ़ती नौसैनिक गतिविधियों से पहले प्रशांत महासागर क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया की नौसेना का काफी प्रभाव था) Ref.J02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *