National & world Current Affairs

01-09-2019

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा 10 सरकारी बैंकों का विलय 4 बड़े बैंकों में करने का ऐलान कियाl इस महान विलय के साथ देश में सरकारी बैंकों की संख्या 12 रह जाएगीl

विश्व के 100 सबसे बड़े बैंकों में भारत का एक भी बैंक नहीं है जबकि पड़ोसी देश चीन के 18 तथा अमेरिका के 11 बैंक शामिल हैl

प्रसिद्ध पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम का 100वां जन्मदिन मनाया गया।अमृता की सबसे मशहूर कविता ‘अज्ज आखां वारिस शाह नूं’ है।

फ्लाइट कमांडर बनने वाली देश की पहली महिला वायुसेना अधिकारी कौन है – शालीजा धामी

नार्वे के क्रसटेन वारहोम ने ज्यूरिख डायमंड लीग में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ 46.92 सेकंड के समय के साथ जीती। विश्व चैंपियन 23 वर्षीय वारहोम ने इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ समय निकाला।

38 वर्षीय संजीव राजपूत टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले 8वें निशानेबाज हैं।

हाल ही में सुखियों में रहा स्ट्रोमबोली ज्वालामुखी किस देश में स्थित है – इटली

अंतर्राष्ट्रीय आपदा प्रतिरोधक्षमतापूर्ण अधोसंरचना गठबंधन (CDRI) की स्थापना किस शहर में की जा रही है – नई दिल्ली

“अंगीकार” नामक अभियान शुरू किया है – केन्द्रीय आवास तथा शहरी मामले मंत्रालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *