National & world Current Affairs

01-04-2020

किस राज्य ने 30 मार्च को अपना राज्यत्व दिवस मनाया – राजस्थान

राजस्थान की स्थापना 30 मार्च, 1949 को हुई थी। यह क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है।

टोक्यो ओलंपिक का नया शेड्यूल क्या निर्धारित किया गया है –  23 जुलाई से 8 अगस्त 2021

प्रधानमंत्री केयर्स के लिए मुकेश अंबानी द्वारा कितनी धनराशि दान की गई – 500 करोड़

किस वैश्विक वित्तीय संस्थान ने नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का निर्णय लिया है –  एशियाई विकास बैंक

आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दिया है – 4.40 फीसदी

किस राज्य सरकार ने लॉक-डाउन के बीच आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों के लिए ई-पास जारी करने के लिए ‘PRAGYAAM’ नामक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है – झारखंड

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने पीएम केयर्स फंड में कितने करोड रुपए की राशि देने का वादा किया है? – 20 करोड़ रुपए

कोरोना कवच क्या है? – ‘कोरोना कवच’ एक कोरोनावायरस रिस्क ट्रैकिंग ऐप है। जिसे भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है।

अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के सैनिकों द्वारा नेटिव फ्यूरी’ नाम से द्विवार्षिक अभ्यास का आयोजन कहां पर किया गया? – अबू धाबी

PRAAPTI – Payment Ratification And Analysis in Power procurement for bringing Transparency in Invoicing of generators.  Launched in May 2018

The Union Ministry of Power has launched web portal (www.praapti.in) and app namely PRAAPTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *