National & world Current Affairs

01-03-2020

भारत में कब से BS-6 मानकों के व्हीकल चलाए जाएंगे – 1 अप्रैल 2020

अक्टूबर से दिसंबर 2019 के बीच भारत की आर्थिक विकास दर कितने प्रतिशत रही थी – 4.7% (जो कि पिछले 7 साल का सबसे निचला स्तर है)

म्यांमार के राष्ट्रपति कौन है – यू विन म्यंट

औली में बंगलुरु में किस मशहूर इतिहासकार और जाने-माने शिक्षाविद का निधन हो गया – डॉक्टर एस. शेटटार

हाल ही में किस राज्य द्वारा मुस्लिमों को शिक्षा व नौकरी में 5% आरक्षण देने तैयारी शुरू कर दी है – महाराष्ट्र

5 मार्च, 2020 को इसरो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले नए उपग्रह का नाम क्या है – GISAT-1 (अर्थ-इमेजिंग सैटेलाइट)

हाल ही में चीन के किस खिलाड़ी पर 8 साल का प्रतिबंध लगाया गया है – सुन  यांग

क्रिकेट से संबंधित एशिया कप का आयोजन कहां पर किया जाएगा – दुबई

“RAISE 2020” शिखर सम्मेलन किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (RAISE 2020 – ‘Responsible AI for Social Empowerment 2020’ इसका आयोजन 11, 12 अप्रैल को नई दिल्ली में किया जाएगा)

EASE 3.0 पहल किस क्षेत्र से सम्बंधित है –  इज़ ऑफ़ बैंकिंग (EASE 3.0 – Enhanced Access and Service Excellence)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *