National & world Current Affairs

01-01-2020

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कौन नियुक्त हुए –  जनरल बिपिन रावत
भारत के 28वे सेना प्रमुख कौन बने – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद
हाल ही में शिवसेना के नेतृत्व में महाराष्ट्र में गठित सरकार के मुख्यमंत्री कौन बने हैं – उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में पुणे को मुख्यमंत्री बने –  अजित पवार
वर्ष 2017 से लेकर 2019 तक भारत के जंगलों में कितनी वृद्धि हुई है – 5188 वर्ग किलोमीटर
भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा वन है – मध्य प्रदेश 77482 वर्ग किलोमीटर
(इसके बाद आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र, कर्नाटक आते हैं)
व्लादीमीर क्रैमनिक किस खेल में ख्याति प्राप्त है – शतरंज
चीन ने नेपाल के पहले अंतरराष्ट्रीय त्रिभुवन हवाई अड्डे के रनवे पुनर्निर्माण का कार्य कितने दिनों में संपन्न कर दिया –  महज 128 दिनों में
जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एक आइकन बन चुकी ग्रेटर थनबर्ग का संबंध किस देश से है – स्वीडन
देश के कुल वन क्षेत्र का दायरा कितना प्रतिशत है – 24.56%
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदी संस्थान की स्थापना दिवस के अवसर पर  भारत भारती सम्मान किसे दिया गया – डॉ उषा किरण
1982 में आई फिल्म “गांधी” में महात्मा गांधी भूमिका निभाने वाले किस कलाकार को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था – बेन किंग्सले
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *