National & world Current Affairs

01-दिसंबर-2018

रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के दो स्टेल्थ फ्रिगेट (रडार की नजर में पकड़ नहीं आने वाले युद्धपोतों) के लिये ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें और सेना के मुख्य युद्धक टैंक ‘अर्जुन’ के लिये बख्तरबंद रिकवरी वाहन सहित 3,000 करोड़ रुपये मूल्य की सैन्य खरीद को मंजूरी दी।  Ref.01A

हाल ही में अमेरिका के किस भूतपूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया – जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामापोसा 2019 में भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि होंगेI

फोर्ब्स ने अमेरिका में टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज 50 महिलाओं की एक सूची जारी की है। इसमें चार महिलाएं भारतीय मूल की हैं। इस सूची में आईबीएम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिनी रोमेटी और नेटफ्लिक्स की कार्यकारी एनी एरोन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *