हिमाचल सहित अन्य हिमालयी राज्यों को अब उड़ान-2 की उम्मीद जगी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप को लोकसभा में बताया कि देश के हिमालयी राज्यों को बेहतर हवाई सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए उड़ान-दो योजना के अंतर्गत प्राथमिकता दी गई है।
कृषि विभाग चार जनवरी को सोलन जिला के डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना पर किसान सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष – खुशीराम बालनाटाह
मनाली में – विंटर कार्निवाल
कल-कल करती ब्यास, चारों और छाया घनघोर अंधेरा ब्यास नदी में जला दीपक तथा तीन लोक के पूछे जाने वाले मंथान धार में विराजमान देवों के देव बिजली महादेव के चरणों में जब मंत्र उच्चारण हुआ, तो मौहल देवमय हो गया। जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर मौहल नेचर पार्क में ब्यास किनारे पहली बार नदी को पवित्र रखने, पर्यावरण के साथ-साथ यहां की देव परंपरा को संजीदा रखने के लिए महाआरती का आयोजन किया गया।